
मध्य प्रदेश के सीधी पेशाब कांड के बाद अब यूपी के राजधानी लखनऊ में भी इंसानियत को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। जहां एक दबंग युवक के द्वारा मजदूर के चेहरे पर पेशाब करने का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि मजदूर के विरोध करने पर उसकी जमकर पिटाई भी की गई। इस बीच मामला जब पुलिस तक पहुंचा तो पुलिस ने वीडियो में दिख रहे आरोपी को गिरफ्तार कर कार्रवाई की है। मिली जानकारी के अनुसार आरोपी का नाम संजू मौर्या बताया जा रहा है।
लखनऊ का ये पेशाब कांड मामला दुबग्गा थाना क्षेत्र के छन्दोईया खेड़ा का बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस ने पीड़ित मजदूर की शिकायत पर केस दर्ज कर मामले की कार्रवाई करते हुए संजू मौर्या को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
इस पूरे मामले पर डीसीपी पश्चिम डॉ दुर्गेश कुमार ने मीडिया से बात करते हुए बताया है कि, “पीड़ित युवक मजदूरी करने के बाद सड़क किनारे छाए में लेटकर अपनी थकान मिटा रहा था। उसी वक्त आरोपी संजू मौर्या वहां पहुंचा और उसने सो रहे मजदूर के मुंह पर पेशाब कर दिया। इस दौरान युवक के तरफ से विरोध करने पर उसकी चप्पलों से पिटाई भी की गई। मगर वहीं मौजूद किसी शख्स ने इस पूरे घिनौनी वारदात को अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया।
जिसके बाद इस घटना के सामने आने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में तुरंत केस दर्ज कर आरोपी के ऊपर कानूनी कार्रवाई करते हुए उसको गिरफ्तार किया गया। साथ ही मजदूर को सुरक्षा भी प्रदान की गई है, ताकि आगे से ऐसी कोई अप्रिय और घिनौनी हरकत उसके साथ न हो पाए।









