Election Result को लेकर सतर्क हुई Police, UP के सभी जिलों में कल धारा 144 लागू…

इन प्रबंधों में खासकर इंटरनेट मीडिया पर भ्रामक सूचनाएं व अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी नजर रखी जाएगी। सभी जिलों में धारा 144 भी लागू की गई है।

‘यही रात अंतिम, यही रात भारी’ बस एक रात की अब कहानी है सारी, यही रात अंतिम यहीं रात भारी ॥ धारावाहिक रामायण के ये वाक्य देश भर के राजनीतिक पार्टियों पर इस समय बेहद सटीक बैठते हैं। क्योंकि लोकसभा चुनाव को लेकर परिणाम आने में अब बस एक रात की और दूरी सेष रह गई है। इस बीच मतगणना के दौरान और फैसला आने के बाद शांति-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन ने भी अपनी कमर काश ली है और तमाम तरीके के कई कड़े प्रबंध किए हैं। इन प्रबंधों में खासकर इंटरनेट मीडिया पर भ्रामक सूचनाएं व अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी नजर रखी जाएगी। इतना ही नहीं यूपी के सभी जिलों में धारा 144 भी लागू की गई है।

इस पूरे मामले पर जानकारी देते हुए उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव, गृह दीपक कुमार व डीजीपी प्रशांत कुमार ने मीडिया से बातचीत की है। इस दौरान उन्होंने कहा कि कल माहौल बिगाड़ने का प्रयास करने वालों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने प्रेससवार्ता में कहा कि, “प्रदेश में कुल 81 मतगणना केंद्रों पर सुरक्षा प्रबंध त्रिस्तरीय तरीके से सुनिश्चित कराए गए हैं। इस बीच सभी जिलों में धारा 144 लागू होगी। इस दौरान कहीं भी किसी प्रत्याशी को विजय जुलूस निकालने की कोई अनुमति नहीं है।

वहीं, इंटरनेट मीडिया पर भ्रामक संदेश प्रसारित करने के मामले पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि, “सोशल मीडिया पर कई तरीके के अफवाह भी प्रसारित किए जा रहे हैं। कुछ अराजक तत्व मतगणना केंद्र पर बड़ी संख्या में लोगों को जुटाने के लिए संदेश प्रसारित कर रहे हैं। मगर हम आप सभी को बता दें ऐसा करने वाले लोगों के विरुद्ध पुलिस के पास पुख्ता प्रमाण मौजूद हैं। पुलिस उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने के लिए तैयार भी है। समय आने पर पुलिस उनके नाम भी उजागर करेगी।

अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने कहा कि, “यूपी में सातों चरणों का मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ है। पूरे प्रदेश में कहीं भी किसी तरह का चुनावी हिंसा की कोई घटना घटित नहीं हुआ है। जो कि उत्तर प्रदेश पुलिस की दक्षता को दर्शाता है। ऐसे में कल भी चुनाव आयोग के निर्देशों के अनुरूप शांतिपूर्ण व निष्पक्ष मतगणना संपन्न कराने के लिए सभी प्रबंध सुनिश्चित कराए गए हैं। इस दौरान कहीं भी किसी प्रकार की गड़बड़ी करने अथवा शांति-व्यवस्था भंग करने का प्रयास करने वालों से पुलिस सख्ती से निपटेगी।

Related Articles

Back to top button