
LokSabha Elections: लोकसभा चुनाव के महासंग्राम का महामुकाबला खत्म हो चुका है. अब आज के दिन का लोगों को काफी दिनों से इंतजार था. वो खत्म होने वाला है. आज लोकसभा के महापर्व का महापरिणाम आने वाला है. 80 दिनों की प्रक्रिया के बाद 7 चरणों में 543 सीटों पर हुए मतदान के बाद आज लोकसभा चुनाव के नतीजे आने वाले हैं.
बता दें कि चुनाव आयोग सुबह 8 बजे वोटों की गिनती शुरू करेगा. सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती होगी और उसके बाद ईवीएम के वोट गिने जाएंगे. लोकसभा चुनाव के साथ आंध्र प्रदेश और ओडिशा विधानसभा चुनाव के नतीजे भी घोषित होंगे.
वहीं दूसरी ओर प्रदेश में मतगणना को लेकर यूपी के डीजीपी प्रशांत कुमार ने आशंका जताई है. आज मतगणना के दौरान हो शांति भंग सकती है.मतगणना के बाद भी उपद्रव की संभावना जताई है. सभी पुलिस कमिश्नर, SSP, SP को अलर्ट किया गया है. सीधे पत्र भेजकर अधिकारियों को सतर्क किया है. जिला पुलिस को गंभीर सावधानियां बरतने को कहा है. पुलिस को मतगणना और उसके बाद सावधान रहने को कहा है.









