
लखनऊ- लोकसभा चुनाव के महासंग्राम का महामुकाबला खत्म हो चुका है.आज लोकसभा के महापर्व का महापरिणाम आने वाला है.उत्तर प्रदेश में भी 80 लोकसभा सीटों पर मतगणना आज है.सुबह 8 बजे से मतगणना केंद्रों पर काउंटिंग होगी.
सभी लोकसभा सीटों पर पहले पोस्टल बैलेट की गणना होगी.पोस्टल बैलेट के आधे घंटे बाद EVM से मतगणना शुरू होगी.बता दें कि यूपी के 75 जिलों में 81 मतगणना केंद्रों पर काउंटिंग होगी.
आगरा, मेरठ, आजमगढ़ में 2-2 मतगणना केंद्र पर काउंटिंग है.देवरिया सीतापुर कुशीनगर में 2-2 मतगणना केंद्र पर काउंटिंग है. 80 लोकसभा क्षेत्र की मतगणना में 80 रिटर्निंग ऑफिसर है.मतगणना की कार्यवाही सीसीटीवी की निगरानी में होगी.
यूपी में लोकसभा चुनाव में कुल 851 प्रत्याशी मैदान में हैं.771 पुरुष और 80 महिला प्रत्याशी चुनाव मैदान में है. सबसे अधिक 28 प्रत्याशी घोसी लोकसभा क्षेत्र में है.पर्याप्त मात्रा में केंद्रीय अर्धसैनिक बलों की तैनाती है.विधानसभावार अलग अलग RO और ARO की तैनाती है. 871 टेबल पर लोकसभा वार काउंटिंग की व्यवस्था की गई है.









