यूपी में मतगणना से पहले अखिलेश यादव की आई प्रतिक्रिया, चुनाव आयोग से की ये मांग !

लोकसभा चुनाव के महासंग्राम का महामुकाबला खत्म हो चुका है। आज लोकसभा के महापर्व का महापरिणाम आने वाला है। उत्तर प्रदेश में भी 80 लोकसभा सीटों पर मतगणना आज है। सुबह 8 बजे से मतगणना केंद्रों पर काउंटिंग होगी। वहीं काउंटिंग से पहले सपा मुखिया अखिलेश यादव ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि हमको मिलकर लानी है सच की, एक आज़ादी हम सबके हक़ की।

अखिलेश यादव ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि सजग, सतर्क, सचेत, सावधान रहते हुए मतगणना पर निगरानी रखें और पूरी तरह चौकन्ने रहें। जनता को जितना वोट देने का अधिकार है, उतना ही अपने वोट की रक्षा का भी। आशा है चुनाव आयोग निष्पक्षता की अपनी गौरवशाली परंपरा को आगे बढ़ायेगा और किसी भी प्रकार की धांधली की आशंका को निर्मूल करते हुए जनता के मन में अपने सम्मान को निरंतर रखेगा। आज के दिन का ‘पंच परमेश्वर’ वही है।

बता दें कि यूपी में लोकसभा चुनाव में कुल 851 प्रत्याशी मैदान में हैं। 771 पुरुष और 80 महिला प्रत्याशी चुनाव मैदान में है। सबसे अधिक 28 प्रत्याशी घोसी लोकसभा क्षेत्र में है.पर्याप्त मात्रा में केंद्रीय अर्धसैनिक बलों की तैनाती है। विधानसभावार अलग अलग RO और ARO की तैनाती है। 871 टेबल पर लोकसभा वार काउंटिंग की व्यवस्था की गई है।

Related Articles

Back to top button