
LokSabha Election Result: लोकसभा चुनाव का सियासी रण अब समाप्त हो चुका है. और जिसका इंतजार था, काउंटिंग की प्रक्रिया शुरु हो चुकी है. देश की 28 राज्य और 8 केंद्र शासित प्रदेशों की 543 सीटों पर सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरु हुई है.
बड़े बड़े राजनीतिक धुरंधरों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी थी.उसी का परिणाम आज पूरे देश के सामने आ जाएगा.पीएम नरेंद्र मोदी, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, अखिलेश यादव समेत इन नेताओं की भविष्य की सियासी पारी के नतीजे को तय करेंगे.
बता दें कि यूपी के नतीजे देश की सत्ता की तस्वीर को बदलने में अहम भूमिका निभाते हैं. इसीलिए देश में चुनावी नतीजों को लेकर सबसे ज्यादा हलचल यूपी में ही देखने को मिलेगी.
इसी कड़ी में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक्स पर लिखा है.वोटों की गिनती के पहले अखिलेश यादव बोले कि आज के दिन चुनाव आयोग पंच परमेश्वर है. आशा है EC निष्पक्षता की परंपरा को आगे बढ़ाएगा.इसी के साथ अखिलेश यादव ने कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया है.सजग, सतर्क, सचेत, सावधान रहें.जितना वोट देने का अधिकार,उतना ही वोट की रक्षा का अधिकार है.









