
Lok Sabha Electon Result 2024: लोकतंत्र के इस महापर्व में आज का दिन बेहद महत्वपूर्ण है। यूपी के 80 सीटों के साथ देश के 543 सीटों पर गिनती जारी है। रुझान भी आने शुरू हो गए हैं। बैलेट गिनती ने तमाम दिग्गजों की धड़कने बढ़ा दी हैं। यूपी के कुछ सीटों पर भी रुझान आने शुरू हो चुके हैं।
उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में चक्रवाती हवा के चलते मतगणना स्थल पर परेशाना हो रही है। फिलहाल सभी सीटों पर बैलेट और पोस्टल की गिनती जारी है। मेरठ से भाजपा के अरुण गोविल, मुजफ्फरनगर से संजीव बालियान आगे, इटावा में भाजपा के रामशंकर आगे चल रहे हैं।









