
LokSabha Election Result: लोकसभा चुनाव के महासंग्राम का महामुकाबला खत्म हो चुका है.आज लोकसभा के महापर्व के महापरिणाम आने शुरु हो गए है.पोस्टल बैलेट से गिनती चल रही है. उत्तर प्रदेश में मेरठ से BJP प्रत्याशी अरुण गोविल आगे चल रहे है. दूसरी ओर नगीना सीट से चंद्र शेखर आजाद आगे चल रहे है.
यूपी में लोकसभा चुनाव में कुल 851 प्रत्याशी मैदान में हैं.771 पुरुष और 80 महिला प्रत्याशी चुनाव मैदान में है. सबसे अधिक 28 प्रत्याशी घोसी लोकसभा क्षेत्र में है.पर्याप्त मात्रा में केंद्रीय अर्धसैनिक बलों की तैनाती है.विधानसभावार अलग अलग RO और ARO की तैनाती है. 871 टेबल पर लोकसभा वार काउंटिंग की व्यवस्था की गई है.









