Result 2024: ईस्ट यूपी में समाजवादी पार्टी को भारी बढ़त, प्रतापगढ़ और कौशांबी में भी सपा आगे चल रही

लोकसभा चुनाव के जो रुझान आ रहे है, उसमें सबसे ज्यादा कांटे का मुकाबला उत्तर प्रदेश में देखने को मिल रहा है

LokSabha Election Result 2024: लोकसभा चुनाव के जो रुझान आ रहे है, उसमें सबसे ज्यादा कांटे का मुकाबला उत्तर प्रदेश में देखने को मिल रहा है

बता दें कि ईस्ट यूपी में समाजवादी पार्टी भारी बढ़त हासिल होते हुए दिखाई दे रही है.
बलिया, गाजीपुर, चंदौली, मिर्जापुर, रॉबर्ट्सगंज
मछलीशहर, आजमगढ़, लालगंज, संतकबीरनगर
बस्ती, अंबेडकरनगर, सुल्तानपुर में सपा को बढ़त
प्रतापगढ़ और कौशांबी में भी सपा आगे चल रही है.

देंखे कहा कौन आगे…

उन्नाव से साक्षी महाराज पीछे और
सपा प्रत्याशी अनु टंडन 286 वोटों से आगे

लखनऊ की मोहनलालगंज सीट से रुझान

आर के चौधरी (सपा) – 70069 (+28047)

कौशल किशोर (भाजपा) – 42022 ( -28047)

राजेश कुमार (बसपा) – 10460( -59609)

लखनऊ से मतगणना के रुझान

लखनऊ सीट से रुझान

राजनाथ सिंह(भाजपा)- 40132 (+3151)

रविदास मेहरोत्रा (सपा) – 36981 (-3151)

मो0 सरवर मलिक (बसपा) – 2112(-38020)

Related Articles

Back to top button