Election Result 2024: उत्तर प्रदेश में सियासी हलचल और तेज, दिनेश प्रताप सिंह ने हार किया स्वीकार, रायबरेली की जनता से मांगी माफी

इसी सियासी हलचल के बीच दिनेश प्रताप सिंह ने हार स्वीकार कर ली और रायबरेली वासियों से माफी मांगी है.

Election Result 2024: यूपी में बड़ा सियासी उलटफेर देखने को मिल रहा है. समाजवादी पार्टी और कांग्रेस ने बहुत बढ़त हासिल की है.माना जा रहा है कि इंडिया अलायंस उत्तर प्रदेश में बीजेपी के मसूबों पर पानी फेर सकती है.

इसी बीच रायबरेली में चुनावी नतीजे जो आ रहे है.उसमें राहुल गांधी को बहुत बड़ी बढ़त मिली है. हजारों वोटों से राहुल गांधी आगे चल रहे है. इसी सियासी हलचल के बीच दिनेश प्रताप सिंह ने हार स्वीकार कर ली और रायबरेली वासियों से माफी मांगी है.

दिनेश प्रताप सिंह ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट पर लिखा कि कर्तव्य पथ जो मिला…… मैने रायबरेली की देवतुल्य जनता की विनम्रता के साथ खूब परिश्रम करके सेवा की फिर भी मुझसे अपनी सेवाओं के दौरान मन वचन कर्म से कोई त्रुटि रह गई हो या किसी को पीड़ा पहुंची हो तो हम रायबरेली वासियों से क्षमा प्रार्थी है। अपने उन तमाम शुभ चिंतकों पार्टी जनों का हृदय से धन्यवाद देता हूं जिन्होंने अथक परिश्रम किया चुनाव खूब अच्छा लडा लेकिन निर्णय हमारे आपके हाथ में नही था। जनता भगवान का स्वरूप होती है उसका जो भी आदेश होगा सदैव सिर माथे पर रहेगा। रायबरेली वासियों फिर भी भरोसा रखो यह रायबरेली का आपके परिवार का भाई सदैव तुम्हारे हर सुख दुख में साथ ही रहेगा।

Related Articles

Back to top button