
LokSabha Election Result 2024: उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के जिस तरीके से नतीजे देखने को मिल रहे है.उसने सियासी पारे को फिर से बढ़ा दिया है. इसी कड़ी में लखनऊ से सटे मोहनलालगंज सीट से आरके चौधरी चुनाव जीते है.यहां केंद्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर चुनाव हार गए है.
इसी के साथ अपनी जीत पर सपा के विजयी प्रत्याशी आरके चौधरी का बयान सामने आया है. आरके चौधरी ने कहा कि जनता को धन्यवाद देता हूं अभिनंदन करता हूं.बदलाव की लहर दौड़ी उसका एक हिस्सा मोहनलालगंज भी है.‘बीजेपी सरकार में जो काम हुआ उसमें सिर्फ हिन्दू-मुस्लिम हुआ’ है.
आरके चौधरी ने आगे कहा कि किसान, नौजवान परेशान था जिससे बदलाव हुआ.एग्जिट पोल के विपरीत जनादेश आ रहा है.देश में इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी.









