

उत्तर प्रदेश के 77 लोकसभा वाराणसी से तीसरी बार लगातार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जीत हासिल किया है। पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने नजदीकी प्रतिद्वंदी इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी अजय राय को 152513 वोट से लगातार तीसरी बार हराया है। इससे पहले पीएम मोदी 2014 और 2019 में वाराणसी लोकसभा सीट से जीत हासिल किया था, तो वही अजय राय वाराणसी लोकसभा सीट से अजय राय की यह चौथी हार है। 2009 से लगातार अजय राय को चौथी बार वाराणसी लोकसभा सीट पर हार का समाना करना पड़ा है। पीएम नरेंद्र मोदी के जीत के बाद वाराणसी बीजेपी के पदाधिकारी और जनप्रतिनिधियों ने पीएम मोदी के जीत का प्रमाण पत्र जिला निर्वाचन अधिकारी से प्राप्त किया।

ढोल नगाड़ों की थाप और आतिशबाजी कर बीजेपी ने बनारस में मनाया जश्न
वाराणसी लोकसभा सीट पर लगातार तीसरी बार पीएम मोदी के जीत से उत्साहित बीजेपी कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल है। कार्यकर्ता वाराणसी बीजेपी महानगर कार्यालय के बाहर ढोल – नगाड़ों की थाप पर डांस कर जमकर आतिशबाजी करते हुए जीत का जश्न मनाया। वही बीजेपी काशी क्षेत्र के अध्यक्ष दिलीप पटेल ने बीजेपी कार्यकर्ताओं का मुंह मीठा कराकर जीत की बधाई दिया। इस मौके पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पीएम मोदी के जीत पर काशी की जनता का आभार व्यक्त किया।

जानिए किस प्रत्याशी को मिले कितने वोट, नोटा का रहा वाराणसी में जलवा
वाराणसी लोकसभा सीट पर जहां एक तरफ बीजेपी के प्रत्याशी पीएम नरेंद्र मोदी ने जीत हासिल किया, तो वही जीत के अंतर ने सभी को चौका दिया। पहले स्थान पर रहे पीएम नरेंद्र मोदी को वाराणसी लोकसभा सीट पर कुल 6 लाख 12 हजार 970 वोट मिले। दूसरे स्थान पर इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी अजय राय को 4 लाख 60 हजार 457 वोट मिले। तीसरे स्थान पर रहे बीएसपी के प्रत्याशी अतहर जमाल लारी को कुल 33 हजार 766 वोट मिले। जबकि चौथे स्थान पर नोटा ने अपनी जगह बनाते हुए 8 हजार 478 वोट प्राप्त किया। वही पांचवे स्थान पर युग तुलसी पार्टी के प्रत्याशी शिकुमार को 5 हजार 750, छठवें स्थान पर अपना दल कमेरावादी पार्टी के प्रत्याशी गगन प्रकाश को 3634 वोट के अलावा सातवें स्थान पर निर्दल प्रत्याशी दिनेश कुमार यादव को 2 हजार 917 वोट और आखरी नंबर पर रहने वाले निर्दल प्रत्याशी को संजय कुमार तिवारी को 2 हजार 171 वोट मिले। गौरतलब है, कि पीएम नरेंद्र मोदी के जीत का अंतर पहले की अपेक्षा बेहद कम रहा जिसने सभी को चौका दिया है। पीएम ने 1 लाख 52 हजार 513 वोट से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी अजय राय को दूसरे स्थान पर रखा।









