
Lok Sabha Election Result 2024: लोकसभा चुनाव 2024 का नतीजा आउट हो चुका है। इस बार किसी भी पार्टी को स्पष्ट बहुमत नहीं मिली। हालांकि एनडीए गठबंधन को बहुमत मिली है। आठ जून को मोदी प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं। लेकिन इस बार समीकरण बदला रहेगा। शपथ ग्रहण समारोह के साथ ही मंत्री पद को लेकर भी चर्चाएं तेज हो गई हैं। समीकरण के अनुसार कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्र में कोई भी केंद्र में मंत्री नहीं बचा है। ऐसे में जो जीते हैं उनकी आस बंध गई है। यूपी के कई नेताओं के नाम चर्चा बना हुआ है।
चुनाव में केंद्रीय मंत्री भानु प्रताप वर्मा और साध्वी निरंजन ज्योति जैसे बीजेपी के सात केंद्रीय मंत्री हार चुके हैं। ऐसे में उन्नाव के साक्षी महाराज, अकबरपुर के देवेंद्र सिंह भोले, फर्रुखाबाद के मुकेश राजपूत हैट्रिक लगा कर चर्चा में बने हुए हैं।
पार्टी को बुंदेलखंड बेल्ट मजबूत करने के लिए अनुराग शर्मा को मंत्री बनाया जा सकता है। क्योंकि अनुराग इकलौते भाजपा कैंडिडेट हैं जिन्होंने बुंदेलखंड में जीत दर्ज की। कानपुर से जीते रमेश अवस्थी को लेकर भी चर्चाओं का बाजार गर्म है। क्योंकि चुनाव प्रचार के दौरान भी भाजपा के कई नेताओं ने भावी मंत्री के रूप में संबोधित किया था।









