कोर्ट ने सपा नेता आज़म खान को सुनाई बड़ी राहत, कर दिया बरी।

सपा नेता आज़म खान पर डूंगरपुर मामले में 13 मुकदमे दर्ज हुए थे,. आजम सहित 8 लोगों को आज कोर्ट ने बरी कर दिया गया है.

सपा नेता आजम खान से जुड़े मामले में आज कोर्ट का फैसला आ गया है. रामपुर के एमपी-एमएलए सेशन कोर्ट में उनको बरी कर दिया है. बतादें, आजम खान पर 2019 के डूंगरपुर मामले में 13 मुकदमे दर्ज हुए थे. उनपर डूंगरपुर बस्ती के वासियों ने बस्ती को खाली कराने के नाम पर लूटपाट, चोरी, मारपीट, छेड़खानी समेत अन्य धाराओं में गंज थाने में मुकदमे दर्ज कराए थे. 30 मई को डूंगरपुर केस से ही जुड़े एक मामले में आजम खान को दोषी ठहराते हुए कोर्ट ने 10 साल की सजा सुनाई थी और साथ ही 14 लाख जुर्माना भी लगाया गया था. इसी बीच, आज कोर्ट ने आजम खान सहित 8 लोगों को राहत सुनाई है जिसमें फ़साहत अली शानू, शाहजेब खान, इमरान, बरकत अली ठेकेदार, इकराम, रिटायर्ड सीओ आले हसन खान, फिरोज और परवेज़ शामिल हैं. इन सबको साक्ष्य के अभाव के चलते कोर्ट ने बरी कर दिया है.

रामपुर की राजनीति में आजम खां सबसे बड़े नेताओं में से एक माने जाते हैं. बता दें कि आजम खां उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले से 10 बार विधायक और एक बार सांसद भी रह चुके हैं. 2019 में आजम खां पर मुकदमा दर्ज होने के बावजूद रामपुर से वही सांसद चुने गए थे. इसके बाद ही , साल 2022 में उन्होंने संसद की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था जिसके बाद भाजपा से घनश्याम लोधी ने रामपुर में हुए चुनाव में जीत हासिल की थी. बता दें कि घनश्याम लोधी पूर्व सपा राजनीतिज्ञ है.

हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में , उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी का प्रदर्शन अन्य पार्टियों की तुलना में सबसे जबरदस्त रहा है. समाजवादी पार्टी ने बीजेपी की 33 सीटों की तुलना में 37 सीटें जीती.

Related Articles

Back to top button