सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने विधानसभा की सदस्यता से दिया इस्तीफा, नेता प्रतिपक्ष का पद भी छोड़ा

सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने बुधवार को यूपी की करहल विधानसभा सीट से इस्तीफा दे दिया है. कन्नौज लोकसभा सीट से सांसद चुने जाने के बाद ये तय माना जा रहा था कि वो विधानसभा से इस्तीफा दे देंगे। इसके बाद वे अब केंद्र की राजनीति करेंगे.

सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने बुधवार को यूपी की करहल विधानसभा सीट से इस्तीफा दे दिया है. कन्नौज लोकसभा सीट से सांसद चुने जाने के बाद ये तय माना जा रहा था कि वो विधानसभा से इस्तीफा दे देंगे। इसके बाद वे अब केंद्र की राजनीति करेंगे. सपा प्रमुख के करहल विधानसभा सीट से इस्तीफा देने के बाद अब ये तय हो गया है कि वो दिल्ली की राजनीति में हिस्सा लेंगे।

विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष का पद हुआ खाली

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने (Akhilesh Yadav) यूपी विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष के पद से भी इस्तीफा दे दिया हैं। विधानसभा से इस्तीफा देने के साथ ही प्रतिपक्ष का पद भी खाली कर दिया है। इस पद के लिए समाजवादी पार्टी से शिवपाल सिंह यादव, राम अचल राजभर, इंद्रजीत सरोज और कमाल अख्तर का नाम आगे चल रहा है।

Related Articles

Back to top button