UGC NET परीक्षा लीक मामले में CBI की बड़ी कार्रवाई, एक गिरफ्तार

सीबीआई को अंदेशा है कि निकिल नेट का परीक्षा लीक कराने वाले गिरोह से मिला है। अभी उससे पूछताछ जारी है......

राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (UGC NET) में हुई गड़बड़ी की जांच कर रही केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) छ सदस्यीय टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने कुशीनगर पडरौना, सिधुआ बाजार के रहने वाले एक छात्र निखिल सोनी को हिरासत में लिया है। उससे करीब सात घंटे तक पूछताछ की गई।

सीबीआई को अंदेशा है कि निकिल नेट का परीक्षा लीक कराने वाले गिरोह से मिला है। अभी उससे पूछताछ जारी है। बता दें कि निकिल तीन साल से राजस्थान में रहकर तैयारी कर रहा है। इसके बाद लखनऊ शिफ्ट हो गया और यहीं से तैयारी कर रहा है। एक महीने से वह घर पर रह रहा है। 

सीबीआई की टीम कुशीनगर स्थित निखिल के घर रात करीब 11 बजे पहुंची और उसे हिरासत में लिया। घर पर कुछ देर तक पूछताछ के बाद टीम उसे कोतवाली ले आई। इसके बाद शनिवार को सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक सीबीआई के अधिकारियों ने उससे पूछताछ की। 

Related Articles

Back to top button