बीजेपी प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी को पुलिस ने किया अपमानित, कार रोक कर ली तलाशी

राकेश त्रिपाठी ने बीजेपी का झंडा गाड़ी से उतार दिया है। उन्होंने अपनी गाड़ी में अब अधिवक्ता लिखवा लिया। पत्रकारों ने जब उनसे पूछा कि क्या हुआ...

बीजेपी के लिए टीवी डिबेट में विपक्ष से मोर्चा लेने वाले प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी को लखनऊ पुलिस ने अपमानित कर दिया। उनकी गाड़ी रोककर पूरी तलाशी हुई। हूटर बत्ती आदि चेक की गई। त्रिपाठी के साथ गाड़ी में उनका परिवार भी था। उन्होंने परिचय दिया लेकिन पुलिस ने एक नहीं सुनी।

बीजेपी का झंडा उतार अधिवक्ता लिखवाया

राकेश त्रिपाठी ने बीजेपी का झंडा गाड़ी से उतार दिया है। उन्होंने अपनी गाड़ी में अब अधिवक्ता लिखवा लिया। पत्रकारों ने जब उनसे पूछा कि क्या हुआ। उन्होंने जवाब दिया कि आपने जो सुना है, वह सही है।

ट्रैफिक इंस्पेक्टर लाइन हाजिर

मिली जानकारी के एसयूवी से हूटर उतारने पर ट्रैफिक इंस्पेक्टर को लाइन हाजिर किया गया है। भाजपा प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने ट्रैफिक इंस्पेक्टर आशुतोष त्रिपाठी पर बदसलूकी का आरोप लगाया। ट्रैफिक इंस्पेक्टर आशुतोष त्रिपाठी ने ही राकेश त्रिपाठी की एसयूवी से हूटर उतरवा दिया था। कल शाम एयरपोर्ट के पास यह घटना हुई। टीआई आशुतोष त्रिपाठी के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश जारी हो गए हैं।

Related Articles

Back to top button