केजरीवाल को SC से नहीं मिली कोई राहत, अगली सुनवाई 26 जून को

इस मामले पर सुप्रीम कोर्ट में अगली सुनवाई 26 जून को होगी। बता दें कि निचली अदालत ने 20 जून को केजरीवाल को जमानत दे दी थी।

दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही है। नई आबकारी नीति घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दिल्ली हाई कोर्ट ने अंतरिम जमानत पर रोक लगा दी। इसके बाद केजरीवाल सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। लेकिन वहां से भी केजरीवाल को राहत नहीं मिली।

इस मामले पर सुप्रीम कोर्ट में अगली सुनवाई 26 जून को होगी। बता दें कि निचली अदालत ने 20 जून को केजरीवाल को जमानत दे दी थी। लेकिन हाईकोर्ट ने इसपर अंतरिम रोक लगा दी थी।

गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविंद केजरीवाल को ईडी ने 21 मार्च को गिरफ्तार किया था। यदि हाई कोर्ट ने अंतरिम जमानत पर रोक नहीं लगाई होती तो आज केजरीवाल तिहाड़ जेल से बाहर होते।

Related Articles

Back to top button