सुभासपा (SBSP) के विधायक बेदी राम के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं। जिसमें विधायक बेदी राम कहते हुए सुने जा सकते हैं कि वो पैसा लेकर परीक्षा पास करवाते हैं। पेपर लीक करा देते हैं। रिजल्ट भी बदलवा देते हैं। वायरल वीडियो में सुना जा सकता है जिनके पेपर्स रद्द हो गए वो स्टूडेंट अपना पैसा वापिस मांगने आए हैं तो बेदी राम उनको हड़का रहे हैं और बता भी रहे हैं कि वो कैसे पेपर लीक और रिजल्ट बदलने का सिस्टम चलाते हैं।
बेदी राम यूपी में राजभर की पार्टी से गाजीपुर जनपद की जखनिया सीट से वर्तमान विधायक हैं। पेपर लीक के मामले में वो विधायक बनने से पहले जेल भी काट चुके हैं और अभी भी वही धंधा करते वीडियो में दिख रहे हैं। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को लेकर बेदी राम या उनकी पार्टी ने अभी कोई बयान नहीं दिया है।
आपको बता दें कि भारत समाचार से बोले सुभासपा एमएलए (MLA) बेदीराम. पेपर लीक मामले में वायरल वीडियो पर सफाई दी. उन्होनें कहा कि मुझ पर लग रहे आरोप निराधार, बेबुनियाद. पेपर लीक मामले से मेरा कोई लेना-देना नहीं. आरोप साबित हुए तो तुरंत इस्तीफा दे दूंगा. आरोप साबित हुए तो पूरी संपत्ति दान दे दूंगा.
ऐसे में जब सुभासपा विधायक बेदी राम के घर भारत समाचार के रिपोर्टर संदीप खेर पहुंचे तो रिपोर्टर को देखते ही बेदीराम का ब्लड प्रेशर बढ़ा, दवा ली. रिपोर्टर संदीप ने फिर सवाल किया तो बेदीराम भड़कने लगे. रिपोर्टर को घर के बाहर करने लगे ओमप्रकाश राजभर के MLA बेदीराम.
आप वीडियो में देख सकते है कि ओपी राजभर- बेदीराम को लेकर सवालों पर भागते दिखे. भारत समाचार के सवाल का राजभर ने जवाब नहीं दिया. राजभर भारत समाचार के कैमरे से भागते हुए आए नजर. बेदी नाम के ऊपर लगे आरोपों पर राजभर ने कुछ नहीं बोला. राजभर के करीबी बेदीराम का पेपर लीक को लेकर वीडियो.