प्रधानमंत्री मोदी को तीसरी बार पीएम बनने के बाद समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव भाजपा पर लगातार हमला बोल रहे है. ऐसे में आज अखिलेश यादव ने अपने जन्मदिवस के दिन बीजेपी पर नौकरियों में आरक्षण के मामले पर गंभीर आरोप लगाए है.
आपको बता दें कि अखिलेश यादव ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा है कि भाजपा सरकार में पीडिए (PDA) परिवार के साथ भेदभाव हो रहा है. आरक्षण के साथ लगातार सरकार खिलवाड़ कर रही है. ऐसे में अखिलेश यादव ने पत्रकार से बातचीत करते हुए सरकार की आलोचना की है.
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने नौकरियों में आरक्षण के मामले पर बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. “जब से बीजेपी दिल्ली और यूपी की सरकार में आई है, पीडीए परिवार के साथ भेदभाव हो रहा है। पीडीए, बहुजन समाज, अल्पसंख्यक, पिछड़े या फिर दलित समाज के लोग जिन्हें आरक्षण की वजह से जीवन जीने को मिलता था, उस आरक्षण के साथ लगातार सरकार खिलवाड़ कर रही है”.