Weather Update: भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी, रहें सतर्क

खासकर 24 से 48 घंटे के बीच फिलहाल आवागमन अगर जरूरी हो तभी करें अन्यथा सुरक्षित स्थान पर ही पर रहे...........

Weather Update: मानसून की दस्तक के साथ ही प्रदेशभर में बीते कई दिनों से लगातार भारी बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने आने वाले 24 से 48 घंटे के लिए एक बार फिर से पूर्वानुमान जारी किया है। मौसम विभाग की मानें तो 6 और 7 जुलाई को प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में भारी बारिश देखने को मिल सकती है।

मौसम विभाग विशेष रूप से कुमाऊं क्षेत्र के अधिकांश जिलों में इन दो दिनों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। साथ ही गढ़वाल के अधिकांश हिस्सों में भी इस दौरान भारी बारिश देखने को मिल सकती है। मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह ने कहा कि प्रदेश में लगातार हो रही भारी बारिश के बीच आम लोगों को सतर्कता बरतने की जरूरत है। 

खासकर 24 से 48 घंटे के बीच फिलहाल आवागमन अगर जरूरी हो तभी करें अन्यथा सुरक्षित स्थान पर ही पर रहे। साथ ही जिस तरह से भारी बारिश के चलते नदी नाले इन दिनों उफान पर है। इसको लेकर भी मौसम विभाग ने नदी नालों के आसपास जाने से बचने की अपील की है।

Related Articles

Back to top button