Jharkhand Floortest: फ्लोरटेस्ट में हेमंत सोरेन ने विश्वासमत किया हासिल, समर्थन में पड़े इतने वोट

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन झारखंड विधानसभा पहुंचे जहां उन्होनें विधानसभा में फ्लोर टेस्ट के दौरान बहुमत साबित किया। फ्लोर टेस्ट के बाद पक्ष-विपक्ष के बीच विश्वास प्रस्ताव पर मतदान हुआ जिसमें सोरेन के समर्थन में 45 वोट पड़े और सोरेन ने झारखंड विधानसभा में विश्वास मत हासिल कर लिया ।

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन झारखंड विधानसभा पहुंचे जहां उन्होनें विधानसभा में फ्लोर टेस्ट के दौरान बहुमत साबित किया। फ्लोर टेस्ट के बाद पक्ष-विपक्ष के बीच विश्वास प्रस्ताव पर मतदान हुआ जिसमें सोरेन के समर्थन में 45 वोट पड़े और सोरेन ने झारखंड विधानसभा में विश्वास मत हासिल कर लिया ।

बता दें एक दिन पहले रविवार को सत्तारूढ़ गठबंधन और विपक्ष दोनों ने विशेष विधानसभा सत्र के लिए रणनीति तैयार करने के लिए अलग-अलग बैठकें भी कीं थी। इस बैठक में झारखंड मुक्ति मोर्चा, कांग्रेस और राजद विधायकों ने विश्वास मत हासिल करने का भरोसा जताया था। वहीं विपक्ष भारतीय जनता पार्टी ने कहा था कि सत्तारूढ़ गठबंधन के बहुमत साबित करना आसान नहीं होगा।

वहीं अब बहुमत परीक्षण के बाद सोरेन मंत्रिमंडल का विस्तार होना भी तय माना जा रहा है। झारखंड विधानसभा में मनोनीत सदस्य लगाकर कल 81 + 1 82 सदस्य है। वर्तमान में झारखंड विधानसभा में दलवार स्थिति इस प्रकार है-
इंडिया गठबंधन -जेएमएम – 27,कांग्रेस -17,राजद – 1,माले – 1। वहीं एनडीए गठबंधन में बीजेपी 24,आजसू 3,एनसीपी 1,निर्दलीय 2 है। वर्तमान में विधानसभा अध्यक्ष लेकर कुल 77 सदस्य हैं ऐसे में बहुमत के लिए 39 विधायक चाहिए थे। लेकिन सोरेन के समर्थन में 45 वोट पड़े और उन्होनें बहुमत साबित कर दिया।

Related Articles

Back to top button