
दिल्ली- लोकसभा के बाद विधानसभा का सियासी रण जारी है. 7 राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर मतगणना जारी है. उत्तराखंड में चल रहे उपचुनाव की बात करें तो देहरादून, बद्रीनाथ, मंगलौर विधानसभा सीट के लिए मतगणना जारी है.
बद्रीनाथ में 10वें राउंड में कांग्रेस प्रत्याशी 3371 वोट से आगे है.
कांग्रेस के लखपत सिंह बुटोला को 19117 वोट मिले है. 10वें राउंड में BJP के राजेंद्र भंडारी को 15746 वोट मिले है.मंगलौर में 9वें राउंड में कांग्रेस प्रत्याशी 93 वोट से आगे है. कांग्रेस प्रत्याशी काजी निजामुद्दीन को 30173 वोट मिले है. 9वें राउंड में BSP के उबैदुर रहमान को 18666 वोट मिले है.
बता दें कि मंगलौर में BJP के करतार भड़ाना को 30080 वोट मिले हैं. मंगलौर में कांग्रेस प्रत्याशी BJP प्रत्याशी से 93 वोट से आगे है.









