
लखनऊ– RML विधि विवि के दीक्षांत समारोह में सीएम योगी पहुंचे. सीएम योगी के साथ राममनोहर लोहिया विधि विवि के दीक्षांत समारोह में सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ भी मौजूद रहे.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि “इस अवसर पर, मैं उन सभी विद्यार्थियों को बधाई देता हूँ, जिन्होंने आज यहाँ अपनी उपाधियाँ प्राप्त की हैं. यह दीक्षांत समारोह आठ वर्षों के बाद आयोजित किया जा रहा है. मैं विद्यार्थियों की भलाई को ध्यान में रखते हुए, यहाँ तीसरा दीक्षांत समारोह आयोजित करने के लिए विश्वविद्यालय की भी सराहना करता हूँ.
बता दें कि कार्यक्रम में रजत,स्वर्ण और कांस्य पदकों के अलावा कुछ प्रायोजित पदक भी वितरित किए गए. विधि विश्वविद्यालय में 8 साल के लंबे इंतजार के बाद शनिवार को दीक्षांत समारोह में छात्र- छात्राओं को उपाधि और पदक दिए गए. बीए. एलएलबी., एलएलएम, पीएच.डी. और डिप्लोमा कार्यक्रमों में छात्र-छात्राओं को डिग्रियां प्रदान की गईं. अपने-अपने विषयों में टॉप करने वाले छात्र-छात्राओं को 132 पदक दिए गए, जिसमें 70 स्वर्ण पदक शामिल थे.









