उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में ख़ुफ़िया विभाग डीआरआई के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है। खबर है कि शनिवार यानी 13 जुलाई को एजेंसी ने लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर 11 किलो सोने के साथ एक स्मगलर को गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के अनुसार जब्त किए गए सोने की बाजार में 8 करोड़ से अधिक कीमत बताई जा रही है। बता दें, पकड़े गए तस्कर का नाम सोहन है और वो दिल्ली के करोल बाग का रहने वाला बताया जा रहा है।
दरअसल, शनिवार यानी 13 जुलाई को एक मुखबिर की सूचना पर Directorate of Revenue Intelligence की टीम ने लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे के टोल प्लाजा से पहले सोहन गोयल नाम के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। DRI के अनुसार सोहन एसयूवी कार से जा रहा था जिसका नंबर प्लेट लखनऊ का था। मुखबिर से मिली सूचना के तहत वह लखनऊ के तेलीबाग स्थित वृंदावन ज्वैलर्स के यहां दुबई मेड सोने के बिस्किट और जेवरात बेचने जा रहा था। इससे पहले की वो अपने मंसूबों में कामयाब होता डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस की टीम ने उसे पकड़ लिया।
डीआरआई टीम ने मीडिया से बातचीत में बताया कि, “टीम ने स्मगलर के पास से दुबई मेड सोने का एक बिस्किट और करीब 11 kg आभूषण जिसकी कीमत 8 करोड़ 9 लाख बताया जा रहा है बरामद किया। उसने ये सोना अपने एक्सयूवी की सीट के नीचे छुपा रखा था। फिरहाल, ख़ुफ़िया एजेंसी की टीम ने आरोपी को कस्टम कोर्ट में पेश किया है, जहां से उसे कुल 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। वहीं, अब डीआरआई की टीम पीसीआर के लिए कोर्ट से अपील करेगी, ताकि आरोपी तस्कर से पूछताछ कर सके। जिससे ये पता चल पाए की उसके साथ और कौन-कौन इस गोल्ड तस्करी में शामिल हैं।