
BreakingNews: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर जानलेवा हमला हुआ है. बता दें कि पेंसिल्वेनिया के बटलर में रैली के दौरान ट्रंप पर गोली चलाई गई. बटलर में डोनाल्ड ट्रंप जब मंच पर बोलने वाले थे, तभी उनके पर फारयिंग की गई.
जानकारी के लिए बता दें कि जैसे ही गोली चली,गोली चलते ही ट्रंप मंच के पीछे झुक गए. सीक्रेट सर्विस के एजेंट्स ट्रम्प को कवर करने के लिए स्टेज की तरफ भागे. इस दौरान गोली चलने की आवाज आती रही. सीक्रेट सर्विस एजेंट्स ने ट्रम्प को उठाया तो ट्रम्प के चेहरे पर खून दिखाई दिया. ट्रम्प ने गुस्से में अपने हाथों को उठाते हुए मुट्ठी हवा में लहराई.और पूरे जोश में दिखाई दिए.
वहीं पेंसिल्वेनिया में डोनाल्ड ट्रंप पर फायरिंग के मामले में पीएम मोदी ने निंदा की. पीएम मोदी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि लोकतंत्र में हिंसा की कोई जगह नहीं है. पीएम मोदी ने कहा कि दोस्त ट्रंप पर हमले की कड़ी निंदा करता हूं.ट्रंप के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं.









