UP: शक में 3 साधुओं को बंधक बनाकर पीटा, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

हनुमान चालीसा,गोत्र नहीं बताने पर पिटाई की गई.थानेदार ने मामले में आलाधिकारी को गुमराह किया. साधुओं की पिटाई की बात SSP से छुपाई गई.

मेरठ- 3 साधुओं को बंधक बनाकर पिटाई करने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.पिटाई करने की वजह को लेकर कहा जा रहा है कि दबंगों न फर्जी साधु बताकर लाठी डंडों से पीट दिया.

https://twitter.com/bstvlive/status/1812341778743500999

हनुमान चालीसा,गोत्र नहीं बताने पर पिटाई की गई.थानेदार ने मामले में आलाधिकारी को गुमराह किया. साधुओं की पिटाई की बात SSP से छुपाई गई. साधुओं को छोड़ थानेदार ने पीटने वालों को बचाया.

बता दें कि थाने से कुछ दूरी पर साधुओं को लाठी डंडों से पीटा गया.असली नाथ साधुओं को फर्जी बता पिटाई की गई. साधु पुलिस जांच में सही पाए गए थे,फिर भीकार्रवाई नहीं हुई.इसके अलावा एक बात ये भी सामने आई है कि बच्चा चोरी के शक में साधुओं को पीटा गया है.ये पूरा मामला लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के प्रहलाद नगर का है.

Related Articles

Back to top button