पर्वतीय क्षेत्रों में एकमात्र माध्यम बीएसएनएल राम भरोसे, नेटवर्क नहीं, लोग परेशान

भीमताल विधानसभा के विभिन्न दूरस्थ इलाकों में संचार का एकमात्र माध्यम बीएसएनल राम भरोसे है यहां मोबाइल तो हर घर में है लेकिन लोगों को अक्सर नेटवर्क तलाशने पढ़ते हैं। लिहाजा बदहाल संचार व्यवस्था के खिलाफ पूर्व दर्जा राज्य मंत्री हरीश पनेरु के नेतृत्व में भीमताल विधानसभा क्षेत्र के लोगों ने हल्द्वानी के बुद्ध पार्क में जाकर धरना प्रदर्शन किया। 

भीमताल विधानसभा के विभिन्न दूरस्थ इलाकों में संचार का एकमात्र माध्यम बीएसएनल राम भरोसे है यहां मोबाइल तो हर घर में है लेकिन लोगों को अक्सर नेटवर्क तलाशने पढ़ते हैं। लिहाजा बदहाल संचार व्यवस्था के खिलाफ पूर्व दर्जा राज्य मंत्री हरीश पनेरु के नेतृत्व में भीमताल विधानसभा क्षेत्र के लोगों ने हल्द्वानी के बुद्ध पार्क में जाकर धरना प्रदर्शन किया। 

इस दौरान हरीश पनेरु ने बताया कि भीमताल विधानसभा में मोबाइल टावर लगे हुए 2 साल हो गए हैं लेकिन उनमें आज तक नेटवर्क व्यवस्था या टावरों के संचालन को नहीं किया गया है इसका खामियाजा आम गरीब लोगों को मिल रहा है। संचार के इस युग में जहां प्राइवेट कंपनियां गरीबों को लूट रही है तो वहीं एकमात्र सरकारी संचार व्यवस्था चलाने वाले बीएसएनएल की हालत बहुत खराब है। 

प्रदर्शन कर रहे लोगों ने जल्द से जल्द भीमताल विधानसभा क्षेत्र के सभी बीएसएनएल मोबाइल टावरों को अपग्रेड करते हुए संचालित किए जाने की मांग की है। 

Related Articles

Back to top button