
जम्मू कश्मीर- जम्मू कश्मीर के डोडा जिले में आतंकियों ने हमला कर दिया. इस आतंकी हमले में आतंकी हमले में ऑफिसर समेत 4 जवान शहीद हो गए.बता दें कि सेना के एक अधिकारी समेत 4 जवान हमले में शहीद हो गए.
धारी गोटे उरारबागी में सर्च ऑपरेशन चल रहा था,राष्ट्रीय राइफल्स और जम्मू-कश्मीर पुलिस का संयुक्त ऑपरेशन था. सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकियों ने फायरिंग कर दी.
फायरिंग में एक घायल जवान का चल रहा इलाज है.जम्मू कश्मीर के डोडा में आतंकियों ने हमला किया.
कश्मीर में हाल के दिनों में आतंकी हमलों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है.ये चिंता का विषय है. 9 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शपथ ली थी, उसी दिन दहशतगर्दों ने रियासी में तीर्थयात्रियों को ले जा रही बस पर हमला किया था. इससे बस खाई में गिरने से नौ लोगों की मौत हो गई थी.आतंकियों की ओर से 9 से 11 जून के बीच चार हमले किए गए थे.









