
रामनगरी अयोध्या हमेशा राजनीतिक केंद्र बिंदु बना रहा है। कभी राम मंदिर को लेकर, तो कभी बाबरी मस्जिद को लेकर। चुनाव से पहले भाजपा ने अयोध्या में राम मंदिर और विकास को लेकर पूरे भारत में प्रचार प्रसार की और विपक्ष पर निशाना साधने में कोई कसर नहीं छोड़ी। लेकिन अब अयोध्या हारने के बाद बीजेपी विपक्ष के निशाने पर है।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव अयोध्या में जीत के बाद से ही सरकार पर जमकर निशाना साध रहे हैं। उन्होंने अयोध्या के विकास को लेकर फिर एक बार फिर सरकार पर तंज कसा है। उन्होंने एक्स पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा है कि अयोध्या में जिस तरह विकास का पैसा गायब हो गया है, उसी तरह खंभों से लैम्प भी गायब हो गए हैं।
उन्होंने आगे लिखा कि जनता पूछ रही है जब लाइट ही नहीं है तो लाइट के पोल के नाम से भुगतान कैसे हुआ। करोड़ों कमाकर भाजपाई ठेकेदारों के घर तो रोशन हो गये लेकिन जनता के हिस्से आया सिर्फ़ अंधेरा। ये भाजपा राज है या अंधेर नगरी। बता दें कि लोकसभा चुनाव में अयोध्या के नाम पर वोट मांगने वाली भाजपा अयोध्या में ही हार गई। इसके बाद से ही विपक्ष के निशाने पर है।









