मानसून ऑफर – सौ लाओ, सरकार बनाओ……बीजेपी में सत्ता संघर्ष के बीच अखिलेश ने केशव को दिया प्रस्ताव

बीजेपी में सत्ता संघर्ष के बीच अखिलेश यादव का बड़ा बयान सामने आया है। केशव मौर्य का नाम लिए बिना अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि ”मानसून ऑफर – सौ लाओ, सरकार बनाओ”. अखिलेश यादव के इस पोर्ट के बाद यूपी का सियासी पारा गर्म हो गया है। दरअसल यूपी में हुए लोकसभा चुनाव के नतीजों से भाजपा को जब से झटका मिला है, तभी से ही यूपी भाजपा में उथल-पुथल तेज नजर आ रही है।

इस बीच बीजेपी में ऐसे कई सियासी घटनाक्रम नजर आए हैं, जिसे देखने के बाद लग रहा है कि यूपी भाजपा में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। हाल ही में हुई प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में जिस तरह से अपनी बात रखी थी, उससे माना जा रहा था कि वह अपने रोल से खुश नहीं हैं और उनकी सीएम योगी से भी नहीं बन रही है।

सियासी पंडितों की माने तो अखिलेश यादव ने उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को सरकार बनाने का प्रस्ताव दिया है। उन्होंने कहा कि 100 विधायक लाओ और सरकार बनाओ। अखिलेश के इस पोस्ट के बाद पक्ष और विपक्ष में जमकर वार पलटवार हो रहा है। अखिलेश यादव इससे पहले भी केशव मौर्य को सरकार बनाने का प्रस्ताव दे चुके है। हालांकि अभी तक अखिलेश के इस पोस्ट पर उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का कोई बयान नहीं आया है।

Related Articles

Back to top button