न गाड़ियों का काफिला…न प्रोटोकाल, नायक के अनिल कपूर को डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने दी मात, सरकारी अस्पतालों में मारा छापा !

यूपी के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक गुरूवार को रायबरेली में बछरावां CHC और फतेहपुर जिला अस्पताल अचानक जांच करने पहुंचे। डिप्टी सीएम का यह दौरा बिल्कुल औचक था जिसकी किसी को भनक तक नहीं थी। डिप्टी सीएम के अचानक छापे से स्वास्थ्य विभाग में हड़ंकप मच गया। शिकायतों के बाद ब्रजेश पाठक ने सीएचसी में छापा मारा। इस दौरान उन्होंने डॉक्टरों और स्टाफ का हाजिरी रजिस्टर देखा। गैरहाजिर मिले डॉक्टर और स्टाफ को जमकर फटकार लगायी।

गुरुवार की सुबह डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक लखनऊ से सटे रायबरेली जिले के बछरावां CHC में अचानक बिना कोई प्रोटोकाल के पहुंचे। डिप्टी सीएम को अचानक पहुंचता देख स्वास्थ्य विभाग में हड़ंकप मच गया। डिप्टी सीएम ने दवाओं का स्टॉक चेक किया और स्टाफ का हाजिरी रजिस्टर देखा। इस दौरान 11 डॉक्टर और कई स्टाफ गैरहाजिर मिले जिसके बाद पाठक ने जमकर फटकार लगाई।

रायबरेली के बाद डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक फतेहपुर जिला अस्पताल पहुंचे। जिला अस्पताल में अचानक डिप्टी सीएम को देख डाक्टरों में हड़कंप मच गया। डिप्टी सीएम एक-एक डॉक्टर को नाम लेकर बुला रहे थे। डिप्टी सीएम ताबड़तोड़ दौड़े के बाद अन्य जिलों के सीएमओ, सीएमएस अलर्ट हो गए। किसी भी जिले में बिना बताए जा सकते हैं डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक।

दरअसल, ब्रजेश पाठक का इस तरह का यह कोई पहला दौरा नहीं है। वो आए दिन जिला अस्पतालों पर औचक निरिक्षण के लिए पहुंचते हैं और स्वास्थ्य विभाग के स्टाफ को चौंका देते हैं। डिप्टी सीएम का यह अंदाज जहां एक तरफ लोगों को पसंद आता है तो वहीं उनके औचक दौरे से स्वस्थ्य विभाग के अधिकारियों में सक्रियता के साथ काम करने का भय भी बना रहता है।

प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था की खामियों को दूर करने के लिए डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक प्रतिबद्धता के साथ काम कर रहे हैं। कभी वो एक आम आदमी की तरह गाड़ी चलकर अचानक किसी जिला अस्पताल पहुंच जाते हैं तो कभी खुद ही सरकारी अस्पताल की व्यवस्था को देखने के लिए खुद मरीज बनकर लाइन में लगकर अस्पताल का हाल जानते है।

Related Articles

Back to top button