
उत्तर प्रदेश में 22 जुलाई से कांवड़ यात्रा शुरू होने जा रहा है। जिसके लिए सरकार ने रूट फिट तय कर दिया। अब इसको लेकर सियासत गरमाता दिख रहा है। बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा है। मायावती ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर पोस्ट करते हुए लिखा कि सौहार्दपूर्ण वातावरण को बिगाड़ने का प्रयास किया जा रहा है।
बसपा प्रमुख मायावती ने एक्स पर लिखा, “पश्चिमी यूपी व मुजफ्फरनगर जिला के कांवड़ यात्रा रूट में पड़ने वाले सभी होटल, ढाबा, ठेला आदि के दुकानदारों को मालिक का पूरा नाम प्रमुखता से प्रदर्शित करने का नया सरकारी आदेश यह गलत परम्परा है, जो सौहार्दपूर्ण वातावरण को बिगाड़ सकता है। जनहित में सरकार इसे तुरन्त वापस ले।”
उन्होंने आगे लिखा, “इसी प्रकार, यूपी के संभल जिला प्रशासन द्वारा बेसिक सरकारी स्कूलों में शिक्षक व छात्रों को कक्षा में जूते-चप्पल उतार कर जाने का यह अनुचित आदेश भी काफी चर्चा में है। इस मामले में भी सरकार तुरन्त ध्यान दे।”









