तौकीर रजा के सामूहिक निकाह कार्यक्रम को नहीं मिली मंजूरी, प्रशासन ने अनुमति को किया रद्द

बरेली जिला प्रशासन को आवेदन दिया था। जिसे प्रशासन की तरफ से रद्द कर दिया गया है। इसी के कारण अब तौकीर रजा का निकाह कार्यक्रम निरस्त हो गया है।

इत्तेहाद मिल्लत काउंसिल (आइएमसी) के अध्यक्ष तौकीर रजा ने प्रेमी जोड़े की सामूहिक निकाह कराने की अनुमति के लिए बरेली जिला प्रशासन को आवेदन दिया था। जिसे प्रशासन की तरफ से रद्द कर दिया गया है। इसी के कारण अब तौकीर रजा का निकाह कार्यक्रम निरस्त हो गया है।

सिटी मजिस्ट्रेट ने रद्द किया प्रार्थना पत्र

बरेली में तौकीर रजा ने 21 जुलाई को 23 हिंदू युवकों और युवतियों की निकाह कराने का ऐलान किया था, जिसका कार्यक्रम खलील इंटर कालेज में होना था। हालांकि स्कूल प्रशासन ने इस तरह के किसी भी कार्यक्रम कराने से इंकार कर दिया था। वहीं पुलिस रिपोर्ट के बाद सिटी मजिस्ट्रेट ने निकाह कार्यक्रम के प्रार्थना पत्र को रद्द कर दिया। जिसकी पुष्टि सिटी मजिस्ट्रेट राजीव शुक्ला ने की है।

हिंदू संगठनों ने जताई थी नाराजगी

बता दें कि तौकीर रजा ने 23 प्रेमी जोड़ों में से 5 युगलों के निकाह कराने के लिए प्रशासन से अनुमति मांगी थी। इस कार्यक्रम में प्रेमी जोड़े बकायदा मुस्लिम धर्म अपनाने के बाद मुस्लिम रीति रिवाज से निकाह करने वाले थे। हालांकि उनके इस कदम से हिंदू संगठनों में काफी नाराजगी देखने को मिली थी और प्रशासन से इस पर कड़ा ऐक्शन लेने की मांग की गई थी।

Related Articles

Back to top button