भारत-पाकिस्तान के बीच रोमांचक मुकाबला आज, जानें कहां और कब खेला जाएगा मैच

महिला एशिया कप 2024 का आगाज आज शुक्रवार से होने वाला है, जोकि श्रीलंका में आयोजित किया जा रहा है। इस टूर्नामेंट का पहला मैच यूएई और नेपाल महिला टीम के साथ खेला जाएगा। वहीं, दूसरा मुकाबला काफी रोमांचकारी होने वाला है, क्योंकि भारत और पाकिस्तान महिला टीम आमने-सामने होने वाली है। वहीं, हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में भारतीय टीम जीत के इरादे से उतरने वाली हैं। आइए जानते हैं कि भारत और पाकिस्तान महिला टीम के बीच खेला जाने वाला मुकाबला कहां और कब लाइव देख सकते हैं।

यहां देखें लाइव मैच

भारतीय महिला टीम और पाकिस्तान महिला टीम के बीच मैच का आयोजन श्रीलंका के रंगिरी दांबुला अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा। जिसे स्टार स्परोट्स नेटवर्क पर देखा जा सकता है। इसके अलावा मोबाइल पर मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी प्लस हॉटस्टार एप्प पर देखा जा सकता है। वहीं मैच का आगाज भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से होगा।

भारतीय महिला टीम के मैच का शेड्यूल

  • पहला मैच- भारत बनाम पाकिस्तान- 19 जुलाई
  • दूसरा मैच- भारत बनाम यूएई- 21 जुलाई
  • तीसरा मैच- भारत बनाम नेपाल- 23 जुलाई

दोनों टीमों का स्क्वाड

भारतीय महिला टीम- हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), दीप्ति शर्मा , शैफाली वर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), जेमिमा रोड्रिग्स, उमा छेत्री (विकेटकीपर), अरुंधति रेड्डी, रेणुका सिंह ठाकुर, आशा शोभना, दयालन हेमलता, श्रेयंका पाटिल, राधा यादव, सजना सजीवन।

ट्रैवलिंग रिजर्व- सैका इशाक, श्वेता सहरावत, मेघना सिंह, तनुजा कंवेर

पाकिस्तान महिला टीम- निदा डार (कप्तान), सादिया इकबाल, इरम जावेद, डायना बेग, आलिया रियाज, गुल फिरोजा, फातिमा सना, सिदरा अमीन, मुनीबा अली, सैयदा अरूब शाह, नजीहा अल्वी, नशरा सुंधू, ओमिमा सोहेल, तस्मिया रुबाब, तूबा हसन।

Related Articles

Back to top button