कांवड़ यात्रा पर योगी के आदेश को मिला ऑल इंडिया मुस्लिम जमात का साथ, देवबंदी उलेमा ने भी दिया बड़ा बयान

सीएम योगी ने कांवड़ यात्रा के समय दुकानों पर दुकानदार के नाम टांगने के आदेश दिया है, जिसको लेकर एक तरफ विपक्षी पार्टियां सीएम के इस फैसले पर विरोध जता रही है। वहीं दूसरी तरफ इस्लामिक संगठन ऑल इंडिया मुस्लिम जमात ने सरकार के इस फैसले पर सरकार का समर्थन किया है।

ऑल इंडिया मुस्लिम जमात फैसले का किया समर्थन

ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने कांवड़ यात्रा के दौरान दुकानों पर नेम प्लेट टांगने के आदेश पर सरकार का समर्थन किया है। इस फैसले पर उन्होंने कहा कि सहारनपुर पुलिस द्वारा जो कांवड़ यात्रा के दौरान सड़कों पर ढ़ाबो, दुकानों और स्टालों पर दुकानदारों के नाम का बोर्ड टांगने की जो एडवाइजरी जारी की गई है, उस पर राजनीति नहीं करना चाहिए। दरअसल, यह एडवाजरी हिंदू मुस्लिम विवाद को रोकने के लिए की गई है।

बढ़ेंगी आपसी दूरियां

देवबंद उलेमा की तरफ से सीएम योगी के आदेश को लेकर बयान सामने आया है। इस फैसले को देवबंदी उलेमा मुफ्ती असद कासमी ने दूरियां पैदा करने वाला बताया है। उन्होंने कहा कि सीएम योगी के इस फैसले पर दंगा भड़काने वालों को मौका मिलेगा, जिससे हिंदू-मुस्लिम विवाद को भड़काने में आसानी मिलेगी। इसके अलावा उन्होंने कहा कि सीएम योगी को ध्यान देना चाहिए कि हर साल कांवड़ यात्रा के समय मुस्लिमों के द्वारा कैंप लगाए जाते हैं, फूलों की बारिश की जाती है, जोकि इस फैसले से आपसी दूरियां बढ़ेंगी।

Related Articles

Back to top button