माइक्रोसॉफ्ट का सर्वर हुआ डाउन, हवाई समेत कई सेवाएं हुई ठप

माइक्रोसॉफ्ट का सर्वर शुक्रवार को डाउन हो गया, जिसकी वजह से विश्व भर में बैंकिंग व्यवस्था, हवाई सेवाएं, कंपनियों के कामकाज और टीवी टेलिकास्टिंग में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इसके साथ ही भारत समेत विश्व भर में हवाई टिकट बुकिंग न हो पाने से फ्लाइट कैंसिल करनी पड़ रही हैं, जिससे हवाई सेवाएं ठप्प हो रही हैं।

यात्रियों को हो रही परेशानी

माइक्रोसाफ्ट का सर्वर डाउन होने से यात्रियों को खासा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। भारत में स्पाइसजेट, इंडिगो, विस्तारा, एयर इंडिया एक्सप्रेस और अकासा एयर की उड़ाने प्रभावित हो गई हैं। वहीं, एयरलाइंस की तरफ से कई एयरपोर्ट पर कुछ सर्विसेज को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है। इस दौरान एयरलाइंस की तरफ से बयान जारी कर कहा गया है कि चेक-इन, बुकिंग और फ्लाइट अपडेट जैसी सर्विसेज के अन्य ऑनलाइन सुविधाएं अस्थाई रूप से अनुपलब्ध रहेंगी।

कंपनियों ने वायरस अटैक की कही बात

इस समस्या को लेकर हैदराबाद और बेंग्लूरू में कंपनियों की तरफ से वायरस अटैक की बात कही जा रही है। बता दें सर्वर डाउन होने की वजह से स्क्रीन ब्लू होकर रीस्टार्ट हो रही है। वहीं, कंपनियों ने अपने एम्प्लाई को 2 घंटे तक सिस्टम को बंद करने की सलाह दी है।

Related Articles

Back to top button