
उत्तर प्रदेश में 10 विधानसभा सीटों पर उप चुनाव होना है। इसके लिए सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपनी-अपनी कमर कस ली हैं। इसी बीच लोकसभा चुनाव 2024 में नगीना सीट से सांसद चुने गए चंद्रशेखर आजाद रावण ने एक बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने यूपी की सभी 10 सीटों पर चुनाव लड़ने का बड़ा ऐलान कर दिया है। इसको लेकर उन्होंने कहा कि इस मामले में पार्टी पदाधिकारियों से बात कर ली गई है, जिसमें सभी 10 सीटों पर मजबूती के साथ चुनाव लड़ा जाएगा।
इन सीटों पर होगा चुनाव
मैनपुरी की करहल विधानसभा सीट, अयोध्या की मिल्कीपुर, गाजियाबाद, प्रयागराज की फूलपुर, मिर्जापुर की मझवां, मुजफ्फरनगर की मीरापुर, कानपुर की सीसामऊ, अलीगढ़ की खैर विधानसभा सीट, अम्बेडकर नगर की कटेहरी और मुरादाबाद की कुंदरकी विधानसभा सीट शामिल हैं।
इस पार्टी ने जीते थे सबसे ज्यादा सीट
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में इन 10 सीटों में सबसे ज्यादा 5 सीटों पर समाजवादी पार्टी ने चुनाव जीता था, जबकि बीजेपी ने 3 सीट, राष्ट्रीय लोकदल ने 1 और निषाद पार्टी को 1 सीट पर जीत मिली थी। वहीं, अब उपचुनाव के सियासी मैदान में चंद्रशेखर की पार्टी का आना सपा और बसपा को काफी नुकसान पहुंचा सकता है, क्योंकि पार्टी द्वारा दलित वोटों में सेंधमारी किया जा सकता है।









