
उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में कई मजिस्दों के बाहर इजरायइली प्रोडक्ट बॉयकॉट के पोस्टर लगे हुए हैं। पोस्टर में एक दर्जन से अधिक इजराइली उत्पादों की तस्वीरें छपी हुई हैं।
फिलिस्तीन पर हो रहे लगातार हमलों के विरोध में इजरायल के सामान को न खरीदने का किया गया मुस्लिम इलाकों में ऐलान। मुस्लिम इलाकों की मस्जिदों पर लगे पोस्टर।
मौलाना हबीब अशरफ ने कहा जिन लोगों ने ये ऐलान किया है सोच समझ कर ही किया होगा। जिस तरह से फिलिस्तीन में बच्चे मारे जा रहे हैं इसलिए इसका विरोध होना चाहिए शिकोहाबाद नगर में लगे मस्जिदों के बाहर पोस्टर।









