
भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा की शादी की अफवाहें इस समय सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में बनी हुई हैं। लेकिन अब इस अफवाह पर विराम लग गया है। दरअसल, यूट्यूब इंटरव्यू में पत्रकार शुभांकर मिश्रा से बात खुद मोहम्मद शमी ने इस बात पर चुप्पी तोड़ते हुए इस पूरी तरह से निराधार बताया है। हालांकि इससे पहले सानिया मिर्जा के पिता ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रही खबरों को खारिज कर दिया था।
मोहम्मद शमी ने दिया जवाब
तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी से इंटरव्यू के दौरान जब पूछा गया तब उन्होंने इस तरह के अफवाहों को फैलाने वालों को आड़े हाथों लिया। इस दौरान उन्होंने इस तरह के अफवाह से बचने को कहा है। साथ ही बताया कि मीम्स मनोरंजन के लिए होते हैं लेकिन यह लोगों के लिए खतरनाक भी हो सकता है। इसके अलावा इंटरव्यू के माध्यम से उन्होंने जिम्मेदार यूट्यूबर से इस तरह के अफवाहों को फैलाने से बचने की अपील की है।
सोच समझ कर बनाए मीम्स
इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा कि फोन खोलो तो अपनी ही फोटो दिखती है। ये अजीब ही है और क्या है उसमें, जबरदस्ती किया है पर क्या करें। हालांकि उन्होंने एक बात कही कि मैं एक ही चीज बोलना चाहूंगा- किसी को ऐसा नहीं खींचना चाहिए। साथ ही कहा कि मीम्स मजाक के लिए होते हैं लेकिन किसी की जिंदगी से जुड़े हुए होते हैं ऐसे में लोगों को सोच समझ कर मीम्स बनानी चाहिए।
तलाक के बाद शुरू हुई अफवाहें
हाल ही में सानिया मिर्जा ने पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक से तलाक ले लिया था, क्योंकि शोएब ने पाकिस्तान एक्टर सना जावेद से शादी की थी। वहीं, तलाक के बाद ही सानिया मिर्जा और मोहम्मद शमी के बीच शादी की खबरें तेज हो गई थी। हालांकि इंटरव्यू में खुद मोहम्मद शमी ने इस अफवाह पर चुप्पी तोड़ते हुए सच बता दिया।









