
लखनऊ– इन दिनों पूरे देश में मौसम का मिजाज बदला हुआ है, कई शहरों में मूसलाधार बारिश की वजह से लोगों को राहत मिल रही है. तो कहीं पर मूसलाधार बारिश के बाद ही हो रही तेज धूप उमस को और बढ़ाने का काम कर रही है.फिर से दिल्ली और उत्तर प्रदेश में अगले कुछ घंटों में जोरदार बारिश के आसार है.
उत्तर भारत के कई इलाकों में शानिवार की रात को बारिश हुई.वहीं आज भी मौसम विभाग ने हल्की बारिश को लेकर अनुमान जारी किया गया है. मौसम विभाग के अनुसार, 30 और 31 जुलाई के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है.
साथ ही अगले 24 घंटों के दौरान राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़,पश्चिम बंगाल, सिक्किम, ओडिशा, कोंकण और गोवा के कुछ हिस्सों में भारी बारिश की संभावना जताई है. वहीं गुजरात के पूर्वी भागों और जम्मू और कश्मीर में हल्की से मध्यम बारिश संभव है. पश्चिमी राजस्थान, सौराष्ट्र और कच्छ, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, आंतरिक कर्नाटक और लक्षद्वीप में भी हल्की बारिश संभव है.









