
पेरिस में चल रहे ओलंपिक में भारत को पहला मेडल मिल गया है। मनु भाकर ने भारत को पहला पदक जीतकर इतिहास रच दिया। मनु भाकर ने विमेंस 10 मीटर एयर पिस्टल शूटिंग के फाइनल में तीसरा स्थान हासिल किया। इसके साथ ही मनु भाकर पहली खिलाड़ी बन गई हैं, जिन्होंने ओलंपिक शूटिंग में ब्रॉन्ज मेडल जीता। फाइनल में मनु भाकर को कुल 221.7 अंक मिले।
बता दें कि मनु भाकर ने पहली सीरीज में 97, दूसरी में 97, चौथी में 96, पांचवीं में 96 छठी में 96 अंक हासिल की। बता दें कि भारत के दिग्गज शूटरों ने भारत को निराश किया, वहीं मनु भाकर फाइनल के लिए क्वालीफाई करते हुए भारत को कांस्य पदक जीत लिया।
गोल्ड और सिल्वर पर कोरिया के खिलाड़ियों का कब्जा
फाइनल में मनु भाकर का सामना वियतनाम, तुर्किए, कोरिया, चीन, और हंगरी के खिलाड़ियों से हुआ। पहले और दूसरे स्थान पर कोरिया की खिलाड़ी रहीं। कोरिया की जिन ने रिकॉर्ड 243.2 अंक हासिल कर पहले स्थान पर रहीं। दूसरे स्थान पर किम योजी 241.3 अंक के साथ सिल्वर मेडल जीता।









