1 August से होंगे ये 5 बड़े बदलाव, घर से लेकर जेब तक सब पर दिखेगा असर…

इन बदलावों में LPG सिलेंडर की कीमत से लेकर क्रेडिट कार्ड के नियमों तक बहुत से मुद्दे शामिल हैं। आइए जानते हैं उन 5 बड़े बदलावों के बारे में…

जुलाई का महीना लगभग खत्म हो चूका है और अब अगस्त (August 2024) की शुरुआत में महज दो दिन का समय शेष बचा हुआ है। मगर क्या आपको पता है की आगामी 1 अगस्त से देश में कई बड़े और अहम बदलाव होने वाले है। एकदम सहीं पढ़ा आपने अगस्त से होने वाले बदलावों का सीधा असर आपके घर की रसोई से लेकर आपकी जेब पर पड़ने वाला है। इन बदलावों में एलपीजी सिलेंडर की कीमत से लेकर क्रेडिट कार्ड के नियमों तक बहुत से मुद्दे शामिल हैं। तो आइए जान लेते हैं उन 5 बड़े बदलावों के बारे में…

LPG के दाम में बदलाव

बता दें, हर महीने की पहली तारीख को ऑयल मार्केटिंग कंपनिया एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में बदलाव करती हैं। इसी को मद्देनजर रखते हुए 1 अगस्त 2024 को सुबह छह बजे से संशोधित दाम जारी किए जा सकते हैं। बीते कुछ समय में कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में कई बदलाव देखने को मिल चुके हैं। मगर घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला। ऐसे में मन जा रहा है कि इस बार लोगों को घरेलू सिलेंडर की कीमतों में राहत मिल सकती है।

ATF और CNG-PNG रेट

इसी तरह महीने की पहली तारीख को ही एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में बदलाव के साथ ही हवाई ईंधन यानी एयर टर्बाइन फ्यूल और सीएनजी-पीएनजी के दाम भी संशोधित किये जाएंगे। मिली जानकारी के अनुसार1 अगस्त 2024 को इनकी भी नई कीमतें सामने आ सकती हैं।

HDFC Bank क्रेडिट कार्ड

1 अगस्त से HDFC Bank क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स के लिए भी बदलाव होने वाले हैं। अब अगर आप अपने किराए के भुगतान के लिए थर्ड पार्टी ऐप जैसे CRED, Paytm, Mobikwik, Freecharge और अन्य एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड के जरिए करते हैं तो, तो उस ट्रांजैक्शंस पर 1% चार्ज लगाया जाएगा और प्रति ट्रांजैक्शंस लिमिट 3,000 रुपये तय की गई है।

Google Map में बड़ा बदलाव

1 अगस्त 2024 से भारत में गूगल मैप भी अपने नियमों में बदलाव करने वाला है। जिसके तहत दुनिया के सबसे बड़े सर्च इंजन ने अपनी गूगल मैप सर्विस पर भारत में लिए जाने वाले चार्जेस को 70 फीसदी तक कम करने वाला है। इसके अलावा अब Google अपनी मैप सर्विस का पेमेंट डॉलर की जगह भारतीय रुपये में लेगा।

13 दिन Bank Holiday

अगर आपका भी अगस्त के महीने में बैंक से जुड़ा कोई काम हो, तो घर से निकलने से पहले RBI द्वारा जारी बैंक हॉलिडे लिस्ट पर जरूर देख लें। दरअसल, August महीने में 13 दिन बैंकों में काम-काज नहीं होगा। रक्षाबंधन, जन्माष्टमी और स्वतंत्रता दिवस जैसे अवसरों के चलते बैंकों में अवकाश रहेगा। इन छुट्टियों में दूसरे व चौथे शनिवार और रविवार को पड़ने वाला साप्ताहिक अवकाश के शामिल करने के बाद कुल 13 दिन बैंक बंद रहेगा।

Related Articles

Back to top button