‘अखिलेश कर रहें PDA को गुमराह…; सपा-भाजपा पर Mayawati ने साधा निशाना, ब्राह्मणों को लेकर दे दिया बड़ा बयान

उन्होंने सपा और भाजपा पर बड़ा आरोप लगते हुए आगे कहा कि, 'जबकि सपा में एक जाति विशेष को छोड़कर बाकी PDA के लिए कोई जगह नहीं।

समाजवादी पार्टी की तरफ से माता प्रसाद पांडेय (Mata Prasad Pandey) को नेता प्रतिपक्ष बनाए जाने के बाद सियासी गलियारों में चर्चाओं का बाजार गर्म नजर आ रहा है। अखिलेश यादव के इस फैसले पर विपक्ष की प्रतिक्रिया आने का सिलसिला भी शुरू हो चूका है। इसी क्रम में आगे बढ़ते हुए सोमवार यानी 29 जुलाई को BSP सुप्रीमो मायावती ने अखिलेश पर निशाना साधा है। उन्होंने PDA यानी को पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यकों को केवल वोटबैंक के तौर पर इस्तेमाल किए जाने और गुमराह करने की बात कही।

दरअसल, अपने सोशल मीडिया एक्स के हैंडल से बसपा मुखिया मायावती ने अखिलेश पर निशाना साधते हुए एक पोस्ट किया। जिसमें उन्होंने कहा, ‘सपा मुखिया ने लोकसभा आमचुनाव में खासकर संविधान बचाने की आड़ में यहाँ PDA को गुमराह करके उनका वोट तो जरूर ले लिया, लेकिन यूपी विधानसभा में प्रतिपक्ष का नेता बनाने में जो इनकी उपेक्षा की गई, यह भी सोचने की बात।’

‘सपा – भाजपा पर फायर हुईं मायावती

उन्होंने सपा और भाजपा पर बड़ा आरोप लगते हुए आगे कहा कि, ‘जबकि सपा में एक जाति विशेष को छोड़कर बाकी PDA के लिए कोई जगह नहीं। ब्राह्मण समाज की तो कतई नहीं क्योंकि सपा व भाजपा सरकार में जो इनका उत्पीड़न व उपेक्षा हुई है वह किसी से छिपा नहीं। वास्तव में इनका विकास एवं उत्थान केवल BSP सरकार में ही हुआ। अतः ये लोग ज़रूर सावधान रहें।’

गौरतलब है कि 29 जुलाई से यूपी विधानसभा का मानसून सत्र शुरू होने जा रहा है। इससे पहले मुख्य विपक्षी पार्टी के रूप में सपा ने विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष की घोषणा कर दिया है।

Related Articles

Back to top button