लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने बीजेपी पर किया जुबानी हमला, बोले- युवा,किसान सब डरे हुए हैं…

चक्रव्यूह में देश को फंसाया गया है.देश के दो लोग देश की अर्थव्यवस्था संभाल रहे.21वीं सदी में नया चक्रव्यूह तैयार हुआ. आज के चक्रव्यूह में भी 6 लोग कंट्रोल कर रहे है.

दिल्ली- संसद में नेता विपक्ष राहुल गांधी बोल रहे हैं. लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने बीजेपी पर जुबानी हमला किया.

राहुल गांधी ने कहा कि देश में डर का माहौल है.युवा,किसान सब डरे हुए हैं. डरो मत, डराओ मत.मंत्री और नेता भी डरे हुए हैं. बीजेपी के राज में हर कोई परेशान है.मैने कहा था डरो मत,डराओ मत.

चक्रव्यूह में देश को फंसाया गया है.देश के दो लोग देश की अर्थव्यवस्था संभाल रहे.21वीं सदी में नया चक्रव्यूह तैयार हुआ. आज के चक्रव्यूह में भी 6 लोग कंट्रोल कर रहे है.20 साल में सबसे कम शिक्षा पर बजट.बजट में पेपर लीक के बारे में एक शब्द नहीं है.बजट में अग्निवीरों के लिए एक रुपये भी नहीं है. बजट में अन्नदाता के लिए कुछ नहीं है. सरकार किसानों से बात करने के लिए तैयार नहीं है. 10 साल में 70 बार पेपर लीक हुआ.

Related Articles

Back to top button