
दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में पिछले दिनों लाइब्रेरी में सेल्फ स्टडी कर रहे एक छात्र समेत दो छात्राओं की जलभराव में डूबने से मौत हो गई। इस घटना के बाद दिल्ली नगर निगम हरकत में आ गई। नगर निगम की अधिकारियों के द्वारा मुखर्जी नगर में संचालित कोचिंग संस्थान पर बड़ी कार्रवाई की गई है।
दृष्टि IAS संस्थान पर नगर निगम की कार्रवाई
राजधानी की बड़ी IAS कोचिंग संस्थानों में शुमार दृष्टि IAS के एक सेंटर को सोमवार को सील कर दिया। यह सेंटर नेहरू विहार में वर्धमान मॉल के बेसमेंट में संचालित हो रहा था। नगर निगम के अधिकारियों के द्वारा घंटे भर की कार्रवाई में कोचिंग सेंटर के मुख्य गेट के अलावा अन्य गेटों को सील कर दिया गया।
7-8 बड़े हॉलों में क्लासेज हो रही थी संचालित
दिल्ली नगर निगम की सिविल लाइन जोन की एक टीम ने सुबह 10 बजे अपनी टीम के साथ मुखर्जी नगर के नेहरू विहार पहुंची। इस दौरान टीम द्वारा बेसमेंट में संचालित हो रही कोचिंग सेंटर को सील करने की कार्रवाई की। वर्धमान मॉल के बेसमेंट में 7-8 बड़े हॉल में क्लासेज चलाई जा रही थी, जिसमें लगभग 250 से 300 बच्चों बैठने की सुविधा है। वहीं, सभी हॉलों को मिलाकर लगभग 1800 से लेकर 2000 तक अभ्यर्थियों को पढ़ाया जाता है।









