
दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में संचालित राव IAS कोचिंग सेंटर में प्रतियोगी छात्रों की मौत को लेकर सोमवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद अखिलेश यादव ने शून्य काल में सदन के पटल पर मामला उठाया। इस दौरान उन्होंने सरकार से इस मामले में जल्द से जल्द सख्त कार्रवाई करने की मांग की गई, जिसके लिए उन्होंने लोकसभा अध्यक्ष के नाम पत्र भी लिखा।
प्रतियोगी छात्रों के परिजनों को दिया जाए मुआवजा
लोकसभा के शून्य काल में सांसद अखिलेश यादव ने राव IAS कोचिंग सेंटर जलभराव के कारण प्रतियोगी छात्रों की मौत को लेकर मुद्दा उठाया। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्रों की मौत को दर्दनाक एवं जनमानस को झकझोर देने वाला बताया। इस घटना के बाद छात्रों के मन में भय व्याप्त हो गया है। वहीं अखिलेश यादव ने अनुरोध किया कि सरकार को निर्देश दिया जाए कि मृतक अभ्यर्थियों के परिजनों को 1-1 करोड़ रूपए की मुआवजा राशि प्रदान किया जाए।
तीन अभ्यर्थियों की हुई मौत
आपको बता दें राव IAS कोचिंग सेंटर के बेसमेंट से जलभराव के कारण तीन प्रतियोगी अभ्यर्थियों की मौत हो गई थी, जिसमें एक छात्र समेत दो छात्राएं शामिल हैं। इनमें उत्तर प्रदेश की अंबेडकरनगर जिले की श्रेया यादव, तेलंगाना की तान्या सोनी और केरल के एर्नाकुलम जिले के निविन दलविन का नुाम शामिल है।









