
सोमवार को लोकसभा में बजट पर चर्चा के दौरान नेता विपक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर अग्निवीर का मुद्दा उठाया। इस दौरान उन्होंने सरकार पर अग्निवीर मामले को लेकर झूठ बोलने का आरोप लगाया। वहीं, राहुल गांधी के इस आरोप को लेकर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने राहुल गांधी पर पलटवार किया। रक्षामंत्री ने कहा कि राहुल गांधी ने अग्निवीर मुद्दे को लेकर राहुल गांधी ने देश को गुमराह किया है। साथ ही बजट को लेकर लोगों में भ्रांतिया पैदा की।
संवेदनशील मुद्दों पर देश को कर रहे गुमराह
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने राहुल गांधी पर पलटवार करते हुए कहा कि उन्होंने राष्ट्रीय सुरक्षा और अग्निवीर जैसे संवेदनशील मुद्दों पर देश को गुमराह कर रहे हैं। साथ ही कहा कि राहुल गांधी बजट पर गलतफहमी फैलाने की कोशिश कर रहे हैं।, जिसके जवाब में निर्मला सीतारमण अपनी बात रखेंगी।
अग्निवीर पर बयान देने के लिए तैयार रक्षामंत्री
राहुल गांधी ने चर्चा के दौरान सदन में सरकार पर आरोप लगाया कि सेना के जवानों को अग्निपथ के चक्रव्युह में फंसाया गया। बजट में अग्निवीरों को पेंशन के लिए एक रूपया नहीं दिया गया। इसी बात को लेकर राजनाथ सिंह ने कहा कि अग्निवीरों के मुद्दे पर बयान देने को तैयार हूं। दरअसल, राहुल गांधी ने कहा था कि राजनाथ सिंह ने सदन में यह बताया था कि अग्निवीर शहीद के परिवार को 1 करोड़ रूपए का मुआवजा दिया गया है, लेकिन वह मुआवजा नहीं बल्कि बीमा भुगतान था।









