श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में विराट कोहली बना सकते हैं रिकॉर्ड, सचिन तेंदुलकर की खास लिस्ट में होंगे शामिल

हाल ही में T20I से संन्यास ले चुके विश्व कप चैंपियन रोहित शर्मा और विराट कोहली खेलते हुए नजर आएंगे। वहीं, श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में विराट कोहली के पास एक नया कीर्तिमान गढ़ने का मौका है।

भारत-श्रीलंका के बीच 3 T20 मैचों की सीरीज के बाद 3 एकदिवसीय मैचों की सीरीज खेली जानी है। वनडे सीरीज का पहला मैच 2 अगस्त को खेला जाएगा। इस मैच में हाल ही में T20I से संन्यास ले चुके विश्व कप चैंपियन रोहित शर्मा और विराट कोहली खेलते हुए नजर आएंगे। वहीं, श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में विराट कोहली के पास एक नया कीर्तिमान गढ़ने का मौका है। वह इस सीरीज में एक रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं।

विराट कोहली के पास मौका

विराट कोहली श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए श्रीलंका पहुंच गए हैं। वहीं, इस सीरीज में अगर वह 116 रन बनाने में कामयाब हो जाएंगे तो अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 27 हजार रन बनाने वाले चौथे बल्लेबाज बन जाएंगे। आपको बता दें विराट कोहली ने साल 2008 में भारतीय टीम में डेब्यू किया था। इसके बाद से उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट को मिलाकर कुल 530 मैच खेल चुके हैं। इस दौरान उन्होंने कुल 26,884 रन बनाए हैं।

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 27000 रन बनाने वाले बल्लेबाज

  • सचिन तेंदुलकर- 34,357 रन
  • कुमार संगकारा- 28,016 रन
  • रिकी पोंन्टिंग- 27,483

भारत-श्रीलंका वनडे सीरीज शेड्यूल

  • पहला वनडे- 2 अगस्त
  • दूसरा वनडे- 4 अगस्त
  • तीसरा वनडे- 7 अगस्त

वनडे सीरीज के लिए भारत का स्क्वॉड

रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, शुभमन गिल (उपकप्तान), केएल राहुल (विकेटकीपर), रियान पराग, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, शिवम दुबे, खलील अहमद, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, और हर्षित राणा।

Related Articles

Back to top button