
भारत-श्रीलंका के बीच T20 सीरीज के बाद 3 मैचों की एकदिवसीय सीरीज होने वाली है, जिसका पहला मैच 2 अगस्त को कोलंबो के आर प्रेमदासा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। ऐसे में श्रीलंका क्रिकेट की तरफ से वनडे सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया गया है, जिसमें टीम की कमान चरिथा असलंका के हाथों में सौंपी गई है। वहीं बात करें T20 सीरीज की तो भारत ने 2-0 से बढ़त बनाकर कब्जा कर लिया है।
इन खिलाड़ियों की टीम में हुई वापसी
भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में अकिला धनंजय और चामिका करुणारत्ने की टीम में वापसी हुई है। इसके अलावा निशान मधुशंका को भी टीम में जगह मिली है।
श्रीलंका टीम का स्क्वॉड
चरिथा असालंका (कप्तान), अविश्का फर्नांडो, पाथुम निसंका, सदीरा समाराविक्रमा, कुसल मेंडिस, जनिथा लियांगे, कामिंडु मेंडिस, वानिंदु हसारंगा, दुनिथ वेलालेगे, निशान मधुशंका, महीश तीक्षणा, चामिका करुणारत्ने, दिलशान मधुशंका, अकिला धनंजय, अशिता फर्नांडो और मथीसा पथिराना खिलाड़ी शामिल हैं।
भारतीय टीम का स्क्वॉड
रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, शुभमन गिल (उपकप्तान), केएल राहुल (विकेटकीपर), रियान पराग, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, शिवम दुबे, खलील अहमद, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, और हर्षित राणा खिलाड़ी शामिल हैं।









